कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज है मणिपुर के दौरे पर, हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करने पहुंचे है राहुल गांधी, गुरुवार को राहुल जब इंफाल से आगे बढ़े तो विष्णपुर में सिक्योरिटी चेकपोस्ट पर रोक लिया पुलिस ने, राहुल गाँधी को जाना था चुराचांदपुर, उनको हवाई मार्ग से जाने कहा गया मगर वे हेलिकॉप्टर से जाने को नहीं हुए तैयार, इस दौरान समर्थकों ने हंगामा किया तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग दिए, जिसके बाद राहुल का काफिला अब इंफाल की तरफ वापस लौट रहा है, वही अब इस मामले में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र पर साधा है निशाना, पायलट ने ट्वीट करते हुए कहा- मणिपुर के पीड़ित लोगों से मिलकर उनका दर्द बांटने जा रहे राहुल गांधी जी के काफिले को पुलिस द्वारा रोका जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, यह सरकार की अलोकतांत्रिक प्रवृत्ति को प्रदर्शित करता है, मणिपुर बीते कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार व भाजपा नेता मौन धारण किए हुए हैं