सचिन पायलट समर्थक किसान नेता नरेश मीणा जमानत पर हुए रिहा

naresh meena
naresh meena

राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव व पायलट समर्थक कांग्रेस नेता नरेश मीणा को जमानत पर किया गया रिहा, बीती रात हुई गिरफ्तारी के बाद मीणा को मिली जमानत, कांग्रेस नेता नरेश मीणा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला था मोर्चा, बारां जिले में भ्रष्टाचार, अवैध खनन और किसानों को लेकर आंदोलन कर रहे है नरेश मीणा, बारां जिले की छबड़ा विधानसभा सीट से दावेदारी पेश कर रहे है कांग्रेस नेता नरेश मीणा, मीणा कई मौकों पर मंत्री प्रमोद जैन भाया पर बजरी का अवैध कारोबार करने का भी लगा चुके है आरोप, दरअसल नरेश मीणा बीते दिन अपने कुछ समर्थकों के साथ छबड़ा थाना इलाके में कोटा बीना रेलवे ट्रैक पर हो गए जमा, इस दौरान स्टेट हाइवे को भी कर दिया जाम, इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हरनावदाशाहजी इलाके से किया था गिरफ्तार

Google search engine

Leave a Reply