भाजपा नेता और टोंक चुनाव प्रभारी रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, साथ ही सचिन पायलट के पिता स्वर्गीय राजेश पायलट को लेकर भी दिया बयान, रमेश बिधूड़ी ने पायलट को लेकर कहा- अब सचिन पायलट को टोंक की जगह दूसरी सीट तलाश लेनी चाहिए, पायलट को यह जवाब देना चाहिए कि उन्होंने पिछले पांच सालों में टोंक में कितनी रातें गुजारी, इसके साथ ही बिधूड़ी ने गहलोत – पायलट विवाद पर भी दिया बयाना, कहा- पायलट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नकारा-निकम्मा वाली टिप्पणियों पर आज आसमान से राजेश पायलट की आत्मा भी रोती होगी, 2018 में राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मांगे पर नहीं बनाया गया मुख्यमंत्री, आज तक हुए अपमान को लेकर पूरा गुर्जर समाज ही नहीं, पूरा राजस्थान खुद को कर रहा है ठगा महसूस