जयपुर में शहीद स्मारक पर चल रहे SI भर्ती रद्द के आंदोलन में पहुंचे लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, आज जयपुर में NSUI ने छात्रसंघ चुनावों को लेकर शहीद स्मारक पर किया था प्रदर्शन, इस दौरान पास में SI भर्ती रद्द को लेकर चल रहे आंदोलन में अचानक पहुंचे मुकेश भाकर, विधायक मुकेश भाकर ने सांसद हनुमान बेनीवाल की और आंदोलन कर रहे युवाओं की जमकर की तारीफ, वही आंदोलनकारियों के साथ मंच साझा करते हुए विधायक मुकेश भाकर ने कहा- आप लोग लंबे समय से यहाँ बैठे है भले ही पार्टी की विचारधारा अलग हो, आज हनुमान जी जो यहाँ संघर्ष कर रहे है पूरा राजस्थान देख रहा है, 104 दिन का धरना बहुत लंबा होता है, मुझे लगता है इतिसाह में यह धरना सबसे लंबा धरना होगा, देखें पूरा बयान



























