sachin pilot
sachin pilot

सचिन पायलट का अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के दौरे का आज दूसरा दिन, आज टोंक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान लाल डायरी के सवाल पर पायलट ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं है कोई मुद्दा, जिस प्रकार अलग-अलग राज्यों में जहां जहां भाजपा की डबल इंजन सरकार है, मणिपुर, हिमाचल और कर्नाटक में हो गई है फेल, जब डबल इंजन फेल हो रहा है तो सिंगल इंजन तो काम ही नहीं कर सकता, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चारों राज्यों में बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार, मैं हर बार कहता हूं भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं है कोई मुद्दा, वह मुद्दे ढूंढते रह जाते हैं समय निकल जाता है, अजीब बात है कि भाजपा केंद्र में सरकार में विफल है और राजस्थान में विपक्ष में भी है विफल, ऐसी पार्टी जो ना तो दिल्ली में चला पा रही है सरकार, राजस्थान में विपक्ष की भूमिका निभाने में भी रही है नाकाम, भाजपा के लोग आपसी झगड़े, खींचतान में लगे हुए हैं, उन्हें लग रहा है कि जनता उन्हें स्वतः ही डाल देगी वोट, निश्चित रूप से 2023 में भारी बहुमत से बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार

Leave a Reply