मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट 2023-24 बुधवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में किया पेश, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के इस आखिरी पूर्ण बजट में राजस्थान को हाथ लगी सिर्फ निराशा, बजट में पूर्वी राजस्थान के लिए बहुप्रतीक्षित ERCP योजना के बारे में नहीं बोला गया एक शब्द भी, जबकि उत्तरी कर्नाटक को ‘भद्र सिंचाई परियोजना’ के लिए दिए गए 5300 करोड़ रुपये, ऐसे में सीएम अशोक गहलोत के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना, पायलट ने ट्वीट कर कहा- केंद्र सरकार का यह बजट नहीं है आम नागरिक को राहत देने वाला बजट, हर वर्ग को हाथ लगी है निराशा, बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी कम करने को लेकर कोई ठोस कार्य योजना नहीं है बजट में, मनरेगा आवंटन में भी लगभग 33% की कर दी गई है कटौती, बजट में MSP पर कुछ भी नहीं बोलना किसानों के साथ है बड़ा छलावा, भाजपा सरकार ने बजट के जरिए अमीरी-गरीबी की खाई पाटने को लेकर नहीं की है थोड़ी भी कोशिश, ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की राजस्थान की कई सालों से रही है मांग, उसको भी इस बजट में कर दिया गया है नजरअंदाज, यह राजस्थान की जनता के साथ है केंद्र सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया