सड़क हादसे में घायल हुए कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह से सचिन पायलट ने की मुलाकात

sachin pilot
sachin pilot

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व टोंक विधायक सचिन पायलट ने मानवेंद्र सिंह से की मुलाकात, गत मंगलवार जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे मानवेंद्र सिंह, वहीं मानवेंद्र सिंह की पत्नी का हो गया था निधन, सचिन पायलट ने मुलाकात कर एक्स पर पोस्ट कर कहा- पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल से कल हॉस्पिटल में मुलाकात कर पूछी उनकी कुशलक्षेम, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की करता हूं कामना, जो कठिन समय मानवेंद्र जी और उनके परिवार पर आया है, ईश्वर उन्हें इसका सामना करने की प्रदान करें शक्ति, इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं हैं उनके साथ

Google search engine