पायलट का बीजेपी में बांह पसारकर है स्वागत, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर अलवर में पत्रकारों से कहा- किसी भी जनाधार वाले व्यक्ति को बीजेपी की रीति-नीति में है विश्वास, पीएम नरेंद्र मोदी को अगर अपना नेता करता है स्वीकार, भाजपा में उसका बांह पसारकर है स्वागत, वहीं मंत्री शेखावत ने पायलट द्वारा बीते दिनों किए गए अनशन व पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि, मुझे लगता है कि सास-बहू की लड़ाई में बाहर वालों को नहीं करनी चाहिए बात, जब कभी भी सास-बहू की लड़ाई में दूसरे लोग बात करते हैं तो उसमें पूतती है कालिख ही, इसलिए उनकी लड़ाई उनको ही लड़नी चाहिए, बता दें पायलट द्वारा पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप, अपनी ही गहलोत सरकार द्वारा पूर्ववर्ती सरकार के कथित भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराने को लेकर अनशन पर बैठने के बाद, सियासी गलियारों में इस तरह की चर्चा है कि जिस तरह के बयान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह पायलट को लेकर दे रहे है, जिस तरह रंधावा पायलट पर कार्रवाई की बात कह रहे है, उसे देखकर माना जा रहा है कि पायलट बना सकते है अपनी नई पार्टी, या किसी अन्य पार्टी में हो सकते है शामिल