‘गहलोत नहीं पायलट हैं राजस्थान कांग्रेस के नेता’- विधायक के बयान से दिल्ली से जयपुर तक मचा हड़कंप

rajasthan congress
rajasthan congress

प्रदेश की सयासत से जुडी बड़ी खबर, लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का बड़ा बयान, जयपुर में एक कार्यक्रम में सचिन पायलट को लेकर मुकेश भाकर ने दिया बयान, जब मुकेश भाकर से पूछा गया सवाल कि राजस्थान में कौन है कांग्रेस का लीडर? अशोक गहलोत या सचिन पायलट, इस पर तुरंत जवाब देते हुए मुकेश भाकर ने कहा- सचिन पायलट, बता दें मुकेश भाकर माने जाते है सचिन पायलट गुट के, वही मुकेश भाकर के इस बयान के बाद दिल्ली से जयपुर तक मचा हड़कंप, पार्टी में भाकर के इस बयान की हो रही है जबरदस्त चर्चा

Google search engine