केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पायलट का बाहें पसारकर स्वागत करेंगे पर प्रतिकिया देते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया बड़ा बयान, कहा- पायलट से मेरी इस मामले में हो गई है बात, पार्टी में किसी तरह की नहीं है तकरार, हम सब हैं एकजुट, आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ लड़ेंगे चुनाव, खाचरियावास ने कहा पहले भी हम थे साथ, तब बनी थी सरकार, अभी भी हम साथ हैं तो बनाएंगे सरकार, पार्टी में हुई थी छोटी मोटी बातें, लेकिन सब हो गई है खत्म, अब किसी तरह का नहीं है कोई मतभेद और मनभेद, आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के बीच में जाएंगे एकजुटता के साथ, आगे खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर कहा- उन्होंने जो बात कही है, उसमें नहीं है कोई आधार, सचिन पायलट से मेरी पहले भी होती थी बात, अभी भी हुई है बात, वह नहीं हो रहे हैं बीजेपी में शामिल