पायलट इन,डोटासरा आउट! कांग्रेस के नए पोस्टर में गहलोत के साथ अब सचिन का फोटो, चर्चाओ का दौर शुरू..

img 7574
img 7574

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस पार्टी का नया पोस्टर बना चर्चा का विषय, अब नए पोस्टर में अशोक गहलोत के साथ आया सचिन पायलट का फोटो,पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा के स्थान पर लगा सचिन पायलट का बड़ा फोटो, वही अब पोस्टर के इस बदलाव पर राजस्थान की राजनीति में होने लगी चर्चा, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे है तरह-तरह के कमेंट, पूरे जयपुर में लगे है पायलट के पोस्टर, कई यूज़र्स कह रहे है की सरकार अगर आती है कांग्रेस कि तो सचिन पायलट होंगे मुख्यमंत्री!, हालाँकि गहलोत-पायलट चुनाव के समय आपसी विवाद खत्म कर कांग्रेस की सरकार रिपीट करने का कर रहे है प्रयास, दोनों दिग्गज प्रदेश में कर रहे है तेज़ी से प्रचार

Google search engine