Sukhbir Singh Jaunapuria on pilot
Sukhbir Singh Jaunapuria on pilot

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सचिन पायलट पर साधा जोरदार निशाना, पायलट पर सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने लगाए गुर्जर समाज के साथ दोखा करने के आरोप, सांसद जौनापुरिया ने अपने बयान में कहा- सचिन पायलट ने गुर्जर समाज के साथ किया है धोखा, पायलट ने केंद्रीय मंत्री से लेकर विधायक बनने तक समाज के लिए नहीं किया कोई काम, अब उनकों सद्बुद्धि के लिए आना चाहिए जोधपुरिया धाम, सपरिवार आकर करना चाहिए हवन, हमारे पितृ और आराध्य देव जोधपुरिया धाम के देवनारायण भगवान की पूजा से ही मिलेगी ताकत और शक्ति, हवन- पूजा करने के बाद कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा, जौनापुरिया अपने बयान में आगे कहा- पायलट प्रदेश में भ्रष्टाचार की बात कर रहे है, पायलट हैं टोंक विधानसभा से विधायक, वहां है भ्रष्टाचार चरम पर, नगर पालिका की तत्कालीन आयुक्त अनिता खींचड़ 1 लाख रिश्वत लेते हुई ट्रेप, पुलिस और प्रशासन मिला हुआ है बजरी माफियाओं से, पायलट की विधानसभा टोंक में जनता के साथ हो रहा है अन्याय, विधानसभा में पायलट ने क्यों नहीं उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, पायलट को पार्टी नहीं करेगी बाहर, वायनाड के प्रभारी बनेंगे पायलट

Leave a Reply