टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर, टोंक दौरे के दौरान सचिन पायलट को लोगों के गुस्से का करना पड़ा सामना, कल सचिन पायलट थे टोंक दौरे पर, वही इस दौरान बिजली कटौती से परेशान जनता ने सचिन पायलट को सुनाई खरी- खरी, स्थानीय निवासी ने मंच से उठाया बिजली कटौती का मुद्दा, लेकिन सचिन पायलट ने नहीं सुनी और बिना जवाब दिए बढ़ गए आगे, इस पर स्थानीय निवासी ने कहा- हमने अच्छे वोट से उन्हें जिताया था, लेकिन हमारी बात अब नहीं सुनीं जा रही है, 8-8 घंटे तक एरिया में लाइट नहीं होती है, DP लगे हुए एक महीने हो गया, अभी तक DP चालू नहीं हुई, 3 साल से भाग रहा हूँ, अधिकारी एक दूसरे पर टालते है, सचिन पायलट साहब से आज यही सवाल किया गया तो वह मुँह मोड़ के चले गए, सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल



























