अगले महीने की शुरुआत में राजस्थान में प्रवेश होने वाली भारत जोड़ो यात्रा अभी जारी है मध्यप्रदेश में, आज इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और सचिन पायलट भी पैदल मार्च करते आए नजर, राहुल और प्रियंका से सियासी हालातों पर चर्चा करने के उद्देश्य से बीते रोज बुधवार को ही यात्रा में पहुंच गए थे पायलट, वहीं सुबह सचिन पायलट से इस पैदल मार्च के दौरान लंबी चर्चा भी करते दिखाई दिए राहुल गांधी, यही नहीं सुबह यात्रा शुरू होने से पहले भी पायलट ने राहुल और प्रियंका गांधी से की लंबी गुफ्तगू, जिसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर हो रही है जबरदस्त वायरल, वहीं जिस तरह से पायलट आज राहुल और प्रियंका गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और लगातार चर्चा करते दिखाई दिए, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सुबह से लगाए जा रहे हैं सियासी कयास, दूसरी तरफ बीती 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक नहीं होने पर जिन तीन नेताओं को दिए गए थे कारण बताओ नोटिस, उन पर अभी तक को कार्रवाई नहीं होने से पायलट खेमे सहित अन्य नेताओं में है जबरदस्त नाराजगी, यहां तक कि इन नेताओं पर कार्रवाई नहीं होने पर राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने नाराजगी जताते हुए अपना प्रभारी पद छोड़ने का भी ले लिया है निर्णय, जिसके चलते कल पीसीसी कार्यालय में हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए माकन, ऐसे में अब पायलट की राहुल और प्रियंका से आज की मुलाकात के परिणाम पर टिकीं हैं सभी सियासी निगाहें