टोंक से विधायक और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, टोंक में नरेश मीणा की जनक्रांति यात्रा के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा- हर व्यक्ति को अपनी बात रखने की छूट है, जो भी कोई काम करें जनता के हित में संयम से करें, यह तो बड़ा प्रदेश है हर व्यक्ति अपनी बात रख सकता है, लेकिन लोकतंत्र में बेहतर यही है हम सब मिलकर अमन चैन की बात करें, और जो लोग नौजवानों के हित की बात करते हैं, उनको पूरा अधिकार है और बात करनी भी चाहिए, सवाल यह है दिल्ली, जयपुर में बैठे लोगों को इस बात कितनी चिंता है? देखें वीडियो



























