लोकसभा चुनाव के लिए शुरू हुआ बड़े नेताओं की सभाओं का दौर, आज जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के समर्थन में आज सचिन पायलट ने की सभा, इस दौरान सभा को करते हुए पायलट ने कहा- भाजपा सरकार की नीतियों के कारण अमीर और गरीब के बीच में पडी खाई, भाजपा सरकार ने बेरोजगारी को खत्म करने और गरीबी को कम करने का वादा महज कागजी घोषणा, लोकसभा चुनाव है देश का चुनाव, किस दल को कितना मिलता है बहुमत ? किसकी बनती है सरकार ? दस साल जिन लोगों ने किया राज, उनका काम देखो, तो समझ जाओगे, केवल प्रचार हुआ है, जबकि धरातल पर हालात हैं बिल्कुल अलग, 2014 के चुनाव में बीजेपी ने की थी खूब बातें, किसान की आमदनी दुगुनी करने की बात की थी, हर साल दो करोड़ नौकरियां देने की कही थी बात, लेकिन ना किसान की आमदनी दोगुनी हुई और न ही बीस करोड़ लोगों को दी नौकरियां, अभी तो चुनाव शुरू हुआ है, लोग आएंगे, आपको बहकाने की करेंगे कोशिश, लेकिन आपको नहीं है बहकना, 10 साल आप देख चुके, लेकिन अगले 5 साल देश का भविष्य करेंगे तय, इस दौरान पायलट ने अनिल चोपड़ा की चुटकी लेते हुए कहा- मैं अभी अनिल का सुन रहा था भाषण, अनिल भाई पहले भाषण में इतना गला मत फाड़, अभी देने हैं बहुत भाषण, अभी चुनाव में है 3 हफ्ते का समय