पायलट ने बिना नाम लिए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर दिया बयान, देखें क्या कुछ कहा

pilot on kirodi
pilot on kirodi

राजस्थान कांग्रेस के टोंक से विधायक सचिन पायलट ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर दिया बयान, पायलट ने विभाग बंटवारे पर बिना नाम लिए किरोड़ी मीणा को लेकर कही बात, आज पीसीसी पहुंचे पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा- जैसे विभाग बंटे हैं, वह मुख्यमंत्री का है विशेषाधिकार, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं (किरोड़ी लाल मीणा), जिन्होंने 5 साल किया है संघर्ष बीजेपी के लिए, डॉ. किरोड़ी के समर्थक क्या उम्मीद लगाए बैठे थे? बड़े पद मिलने की आस थी, लेकिन जो विभाग दिया वह भी काट-छांट कर, बहुत सीमित कृषि विभाग दिया, बाकी विभाग नहीं दिए, अब पायलट के इस बयान की मरुधरा की सियासत में होने लगी है चर्चा

Google search engine