sachin pilot
sachin pilot

खेल मंत्रालय ने संजय सिंह के नेतृत्व में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को किया निलंबित, इसे लेकर राजस्थान के टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने दिया बयान, पायलट ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा- हमारे पहलवान देश का गौरव हैं, जिन्होंने कई बार अंतरराष्ट्रीय पटल पर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है और देश को गर्व करने का दिया है अवसर, मगर, जिस तरह से लगातार हमारी महिला पहलवानों को अपमानित किया गया, कुश्ती छोड़ने और सम्मान लौटाने पर मजबूर किया गया और कुश्ती संघ के चुनावों की प्रक्रिया को लेकर पारदर्शिता नहीं बरती गई…वो बेहद रहा है निराशाजनक, यही कारण है कि हमारी पहलवान बेटियों की लड़ाई के आगे सरकार को कदम पीछे खींचते हुए कुश्ती संघ को निलंबित करना पड़ा, पायलट ने आगे कहा- अगर केंद्र सरकार हमारी पहलवान बेटियों की मांगों को लेकर पहले दिन से ही सजगता दिखाती, तो ये नहीं होते हालात, मगर सरकार के उदासीन रवैये ने इस पूरे प्रकरण में न केवल देश की बेटियों को निराश किया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय जगत में देश की छवि को भी तार-तार किया है

Leave a Reply