केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए अंतरिम बजट पर बोले सचिन पायलट, पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने बजट को लेकर कहा- अंतरिम बजट में जो भाषण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया, वह मुझे लगा एक चुनावी भाषण, अपने सरकार का ही गुणगान करना है, वह तो भाजपा के नेता करते है हर समय, अंतरिम बजट में कुछ ऐसा कर सकते थे जिससे जनता को मिलती कुछ राहत, इस बजट में ना तो महंगाई को कम करने के बताए गए हैं उपाय, ना ही रोजगार पर ध्यान किया गया है केंद्रित, ले देखकर अपना गुणगान किया है, अपनी पीठ थपथपाई है, इस पूरे भाषण में कुछ नया निकाल कर नहीं आया, जिससे जनता की जाग सके कोई उम्मीद, जिस तरह यह सरकार कह रही है अगला बजट हम बाद में करेंगे पेश, कहीं ना कहीं इससे दिख रहा है उनका अति विश्वास, लेकिन यह ऐसा अवसर था जब किसान, नौजवान, मध्यम वर्ग को दे सकते थे कोई राहत, आप कहते हैं कि अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही है, तो मेहनत कश लोग, मध्यम वर्ग, किसान, विद्यार्थी उनके लिए आर्थिक मदद देने का प्रावधान इस बजट में नहीं दिखा, बजट में किया गया अपना गुणगान