नरेश मीणा के आंदोलन पर बोले सचिन पायलट, देखें पूरी खबर

sachin pilot on naresh meena
sachin pilot on naresh meena

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, नरेश मीना का आंदोलन इन दिनों सुर्खियों में, नरेश मीना के आंदोलन को लेकर पत्रकारों ने पूछा सचिन पायलट से सवाल, बीते दिन सचिन पायलट रहे अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के दौरे पर, इस दौरान पायलट ने नरेश मीना के आंदोलन से जुड़े सवाल पर कहा- हम सभी लोग जनता पर कहीं शोषण होगा, उत्पीड़न होगा, जो भी व्यक्ति वर्तमान सरकार की नीतियों से है नाखुश, सरकार से आम जनता भी है नाखुश, हम चाहते हैं प्रदेश सरकार अपने काम को सुधारे, ठीक रास्ते पर करे काम, वंचित लोग जिनके साथ हुई है दुर्घटना, जिन लोगों को किया जा रहा है परेशान, उन लोगों को मिले न्याय, पायलट का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

Google search engine