राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के बयान के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ता कार्यकर्ता आज उतरे जयपुर की सड़कों पर, एनएसयूआई के कार्यकर्ता निकालने वाले थे भाजपा मुख्यालय तक विरोध मार्च, लेकिन पुलिस ने पहले ही शहीद स्मारक पर बैरिकेडिंग कर NSUI के कार्यकर्ताओं को रोक लिया, वहीं इस दौरान नाराज हुए NSUI कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को तोड़कर निकलने की करने लगे कोशिश, इस दौरान उनकी पुलिस से हो गई झड़प, वहीं इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर NSUI कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया, पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में भी, इस पुरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, पायलट ने कहा- आज जयपुर में हमारे युवा साथियों ने भाजपा सांसद द्वारा संविधान बदलने की टिप्पणी के विरुद्ध उठाई आवाज, तो जिस प्रकार से पुलिस ने लाठी-डंडों के जोर पर उनकी आवाज को दबाने का किया प्रयास, वह सीधा सिद्ध करता है कि लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए उठने वाली हर आवाज को भाजपा चाहती है कुचलना, इस लाठीचार्ज में घायल हुए NSUI राजस्थान के हमारे जांबाज़ युवा साथियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए करता हूं प्रार्थना, लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता है प्रतिबद्ध, ऐसी अनर्गल टिप्पणी को कभी नहीं किया जाएगा बर्दाश्त