Breaking news
Breaking news

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर आज हो रही ईडी की कार्रवाई, इस मामले को लेकर दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में सचिन पायलट हुए पत्रकारों से रूबरू, कहा- जो घटनाक्रम आज हुआ वह सब ने देखा, राजस्थान में 29 दिन के अंदर होगा मतदान, आचार संहिता है वहां लागू, ईडी ने आज जो कार्रवाई की है, उन कार्रवाइयों की टाइमिंग, उद्देश्य पूर्ण रूप से है संदिग्ध, ऐसा इसलिए कह रहा हूं जो एजेंसीज भारत सरकार की है उनका लगातार हो रहा है दुरुपयोग, चुनाव से ठीक पहले जिस प्रकार से छोड़ा गया है एजेंसीज को, कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भयभीत करने के लिए, देश और प्रदेश देख रहा है इस बात को, गंभीरता से कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के है खिलाफ, कोई भी निष्पक्ष जांच होती है, कोई भी संदिग्ध पाया जाता है तो उसे पर हो करवाई, हम हैं इसके पक्ष में, भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार गई है, कांग्रेस नेताओं को टारगेट करके बिना किसी समन और बुलावे के जिस प्रकार रेड डाली गई है, वह सिर्फ एक संकेत देने के लिए की गई है, यह संकेत देने के लिए कि हम कमजोर पड़ेंगे तो इस प्रकार एजेंसियों से भय पैदा करेंगे, लोकतंत्र में राजनीतिक पार्टियों को अपने विचारधारा और दम पर लड़ना चाहिए, भाजपा सभी राज्यों में चल रही है कांग्रेस से पीछे, मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत को भी 12 साल पुराने मामले में अचानक भेजा है समन, इसके पीछे सब समझ सकते हैं कि उनकी सोच क्या है, कार्रवाई कर रही है ईडी और जवाब दे रही है भाजपा, पॉलिटिकल हथियार के रूप में एजेंसीज का इस्तेमाल करना, यह लोकतंत्र के लिए नहीं है ठीक, कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डरने की नहीं है जरूरत, हम लोग चुनाव मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे, कार्रवाई का समय संदिग्ध और सोचनीय है, पॉलिटिकल टूल की तरह एजेंसियों का किया जा रहा है इस्तेमाल, जनता यह सब देख रही है, चुनाव के समय एजेंसी का दुरुपयोग कर भाजपा अपना हित साध रही है, यह लोकतंत्र के लिए नहीं है ठीक, इलेक्शन के समय इस तरह की कार्रवाई की मैं पूर्ण रूप से करता हूं भर्त्सना

Leave a Reply