नरेन्द्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे के बाद राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया ने अपने भाषण में कहा कि हम राजस्थान को कांग्रेस मुक्त प्रदेश बना देंगे. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने गुरुवार को अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता के जनादेश के अपमान किसी को नहीं करना चाहिए. प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी हुई है, ऐसे में पुनिया अपनी पार्टी में अपनी साख बनाने के लिए इस तह के बड़े-बोल बोल रहे हैं.