sachin pilot
sachin pilot

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर आज दिल्ली में युवा कांग्रेस ने आयोजित किया कार्यक्रम, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने युवा कांग्रेस के ‘हम में है राजीव’ कार्यक्रम में की शिरकत, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा- हम सब आज यहां एकत्रित हुए हैं राजीव गांधी की यादों को ताजा करने, युवा कांग्रेस के साथियों को मैं इस आयोजन के लिए बोलना चाहता हूं धन्यवाद, राजीव जी के स्वर्गवास को हो गए हैं लगभग 33 साल, आज है उनकी जयंती, मैं बैठा बैठा सोच रहा था कि आज अगर वह होते तो लगभग 80 साल के होते, लेकिन वह 80 साल के कैसे दिखते, इसकी मैं नहीं कर पा रहा था कल्पना, क्योंकि जो चेहरा हम सबको राजीव जी का याद है, वह चेहरा था नौजवान, एक मुस्कुराता हुआ चेहरा, हंसमुख चेहरा, आशा और उम्मीद पैदा करने वाला चेहरा, राजीव गांधी युवा प्रधानमंत्री बने, देश का नेतृत्व उन्होंने किया, कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व किया, प्रशासन-सरकार और संगठन में उन्होंने बहुत काम किया और करवाया, मैं चाहता हूं हम सब लोग आज राजीव गांधी जी को एक कांग्रेस पार्टी के नेता तक नहीं रखें सीमित, मैं मानता हूं कि इस बात की बहुत जरूरत, राजीव गांधी के अंदर इंसानियत, विनम्रता दूसरों में विश्वास करने की क्षमता, यह सब थी उनकी खूबी, हमें फक्र होना चाहिए कि हमारी पार्टी में एक ऐसे प्रधानमंत्री बने, जिनको देखकर लोग पाते थे ऊर्जा, खुशी का करते थे एहसास, राजनीति में आती है बहुत सी परिस्थितियां, पद आते हैं छूट जाते हैं, बहुत से लोग आए और चले गए, लेकिन एक ऐसा इंसान जो अपनी मुस्कुराहट से लोगों के दिल और दिमाग में अमिट छाप छोड़कर जाए, ऐसे थे हमारे स्वर्गीय राजीव गांधी, हम सबको आज है बड़ा फक्र, हमारे देश के वह एक ऐसे नेता रहे, जिन्हें सदियों तक लोग करते रहेंगे याद, मुझे खुशी इस बात की है कि आज हम सबके आग्रह पर देश की संसद में राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष का संभाला है पद, जब से वह बने हैं नेता प्रतिपक्ष, सरकार की कुर्सी हिलना हो गई है शुरू

Leave a Reply