मानगढ़ धाम में राहुल गांधी की सभा से सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर साधा जमकर निशाना, राहुल गांधी की मौजूदगी में पायलट ने अपने संबोधन में कहा- केंद्र सरकार साजिश पूर्ण करती है कार्रवाई, वागड़ की धरती में राहुल गांधी का है स्वागत, अब बीजेपी की विदाई का आ गया है समय, कांग्रेस सभी वर्गों का रखती है ध्यान, भाजपा डबल इंजन की करती है बात, हमने इनका हिमाचल और कर्नाटक में फेल किया डबल इंजन, अब समय आ गया है भाजपा का मेन इंजन फेल करने का, हमारी सरकार ने कांग्रेस पार्टी की रीति- नीति और घोषणा पत्र के आधार पर काम किया, आप इतनी बड़ी तादाद में यहां राहुल गांधी को सुनने के लिए आये उसके लिए आपका धन्यवाद, केंद्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, 5 साल पहले भी हमने बांसवाड़ा में जनसभा की थी, तब हमने यहीं से भाजपा की सरकार को उखाड़कर फेंका था, भाजपा वाले लोगों को लड़ाकर वोट हथियाने का करते है काम, सभी को साथ लेकर कोई चली है तो वो है सिर्फ कांग्रेस पार्टी, इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी राज्यों में कांग्रेस जीतेगी प्रचंड बहुमत से