राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) द्वारा स्थानीय निकायों में अध्यक्ष, सभापति और महापौर के चुनाव में हाईब्रिड फॉर्मूले को लागू करने के एक दिन बाद बदलाव के खिलाफ अब सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस में ही बगावत के सुर उठने लगे. खुद गहलाेत सरकार (Gehlot Government) के दाे मंत्री, खाद्य नागरिक-आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा (Ramesh Meena) और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने पार्षद का चुनाव लड़े बिना या हारे हुए प्रत्याशी काे मेयर या सभापति बनाए जाने के फैसले का विराेध किया.