murari lal meena on pilot
murari lal meena on pilot

गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने पायलट के दौसा दौरे को लेकर दिया बयान, 11 जून को पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा आएंगे पायलट, मीडिया से चर्चा करते हुए मुरारी लाल मीणा ने कहा- दौसा में 11 जून को स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि है वह काफी किसान नेता थे, प्रभावशाली नेता थे, तो हर साल दौसा में पुण्यतिथि मनाते है, ये रेगुलर सिस्टम है, इसमे लोग अपने अपने हिसाब से कैलकुलेट कर रहे है, अभी 11 जून को श्रद्धांजलि सभा पायलट साहब की होगी उसमे हजारों की संख्या में लोग आते है इस बार भी आएंगे, और उसके अलावा पायलट साहब करेंगे मूर्ति का अनावरण, जो वहां के लोगो ने 1,2 साल से ढक रखी है मूर्ति लगा रखी है, आगे मंत्री मुरारी लाल मीणा से जब सवाल पूछा कि पहले जब बात आई थी अलग पार्टी बनाने कि आप कह चुके है कि आप कांग्रेस में ही आए है कांग्रेस में ही रहेंगे, बीजेपी में आप नहीं जाएंगे, तो क्या अलग से पार्टी बनती है तो क्या करेंगे, इस पर मुरारी मीणा ने कहा- में ये कह रहा हूँ सम्भावनाओ पर कभी में विश्वास नहीं करता, ये सब है बेककर की बातें, आम नेता करते रहते है, मैंने पहले भी ये कहा था की हम कोंग्रेसी लोग है कोंग्रेसी विचारधारा के कांग्रेस में ही काम करते है, बीजेपी से हमारी विचारधारा नहीं मिलती है, अब ये सब रोज आप मीडिया वाले भी कुछ लोग भी ये सब बातें करते रहते है, में समहता हूँ इन सब बातों में कोई दम नहीं है, बाकी बड़े नेता जाने, में ज्यादा हाई कमान के नजदीक भी नहीं हूँ और ना संपर्क में हूँ, में पार्टी की गाइडलाइन में करता हूँ काम

Leave a Reply