Breaking News: हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार में अब महज 3 दिन का समय है शेष, ऐसे में सियासी दलों ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं युवा नेता सचिन पायलट ने पिछले दो दिन से संभाल रखी है प्रचार की कमान, रविवार को जहां पायलट ने कांगड़ा, पालमपुर, नूरपुर सहित अन्य जगह चुनावी सभाओं को किया संबोधित, तो वहीं सोमवार को पायलट ने दून और जुब्बल-कोटखाई में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में किया चुनाव प्रचार, चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए पायलट ने केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना, कहा- ‘मोदी सरकार ने बैंक, हवाई अड्डा और बीमा कंपनी सब कुछ बेच दिया, बीजेपी जब विपक्ष में थी चिल्लाती थी और स्वदेशी जागरण मंच कहता था कि हम देश बिकने नहीं देंगे लेकिन अब मोदी सरकार ने होटल और सड़क चंद लोगों के हाथों में है बेच दिए, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश की जनता विकास के लिए कांग्रेस के साथ सरकार बनाने का बना चुकी है मन, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को राम राम कहने का आ गया है वक़्त’, चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ को देख बोले सियासी जानकार, हिमाचल में भी है पायलट का जलवा बरक़रार