राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान, कहा- मुख्यमंत्री गहलोत बोलते हैं कि मैंने पायलट का ऑपरेशन कर दिया, पायलट मानेसर गए वहां से कहा कि सीएम बनकर आ रहा हूं, पायलट ने अपनी मटिया मेट करवाली, अगर पायलट अलग पार्टी बनाते तो, आरएलपी और पायलट मिलकर राजस्थान में 100 सीट जीतते, सचिन पायलट का समय अब निकल गया है, इसलिए मैं युवाओं के बीच बैठा हूं, मैंने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी की थी, मेरे पार्टी के तीनों विधायक गहलोत के खिलाफ वोट करने के लिए खड़े थे, पायलट के टोंक के चुनाव में भी मैंने मदद की थी, मैंने उनकी मदद की, अब मैं सचिन पायलट का इंतजार नहीं कर सकता, मैं अकेला ही निकल पड़ा हूं, पायलट, वसुंधरा, गहलोत 23 में कहीं नजर नहीं आएंगे