राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने टोंक विधायक सचिन पायलट पर साधा निशाना, आज टोंक में देवली-उनियारा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला भाजपा कार्यसमिति की हुई बैठक, इस बैठक में राजेंद्र राठौड़ भी हुए शामिल, बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राठौर ने कहा- टोंक ज़िला सचिन पायलट का ज़िला, उन्होंने सपने बेचने का किया है काम, चुनाव में आते हैं चमचमाती हुई गाड़ियों में और चुनाव बाद नहीं आते नज़र, इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से भाजपा की जीत का भी किया दावा, वहीं कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा- हमारा सौभाग्य है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के हैं सदस्य, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को लेकर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस राज में बेटी नहीं थी सुरक्षित, तुष्टिकरण की आग में जल रहा था राजस्थान, वो सरकार अब हुई समाप्त, अब डबल इंजन की सरकार कर रही है काम, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकल आए ऊपर, देश के किसानों के खातों में पहुंच गए करोड़ों रुपए, हम सपने नहीं हकीकत बुनते, इसलिए लोग मोदी को चुनते, जोनापुरिया की हार का दर्द है हमारे दिलों में, कांग्रेस ने भ्रम फैलाया की 400 पार होगी तो संविधान बदल देंगे, अब देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में दर्द को दूर करने का मिल रहा है मौका, ERCP अब उतर रही है धरती पर, राजस्थान में विकास के हो रहे है काम