सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच सुलह के लिए बीती रात दिल्ली में आयोजित हुई बैठक को लेकर बोले पायलट खेमे के विधायक गजराज खटाना, कहा- सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट दोनों ही नेताओं से लंबी बातचीत करके, कुछ मुद्दे जिन पर आपस में सहमत नहीं थी, उन पर सहमति बनी है, यह कांग्रेस के लिए है अच्छा संकेत, हाईकमान ने घोषित कर दिया है कि आने वाले समय में दोनों के नेतृत्व में मिल जुलकर लड़ेंगे चुनाव, इससे आने वाले है कांग्रेस के बहुत बेहतर परिणाम, आपस में समरसता नहीं रहती है तो पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों में भी कोई न कोई संदेह होता है, इस बैठक के बाद सभी तरह की संदेह की बात हो गई है खत्म, हम अब सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी, दरअसल बांदीकुई से विधायक गजराज खटाना माने जाते है पायलट के खास, मानेसर जाने वाले विधायकों में भी खटाना थे शामिल