RLP मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को लेकर दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर हनुमान बेनीवाल का 24 सेकंड का वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल, श्रीगंगानगर के घड़साना में गत सोमवार आयोजित हुई सभा में हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर साधा था जोरदार निशाना, वायरल वीडियो में बेनीवाल ने कहा- कैसी भी परिस्थिति हो जाए मैं दुल्हन नहीं बनूँगा या तो दूल्हा बनूँगा या बाराती बनूंगा, मैं दुल्हन बनकर नहीं कर सकता काम, जैसे हमारे पायलट साहब बन गए थे गहलोत की दुल्हन, बीच में काफी समय तक गहलोत की दुल्हन बन गए थे पायलट, सांसद बेनीवाल ने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा- उपमुख्यमंत्री क्या होता है… उपमुख्यमंत्री होता है मुख्यमंत्री की लुगाई, यही होता है और क्या होता है…,, अब इस बयान के बाद पायलट गुट कर सकता है बेनीवाल पर पलटवार, वहीं चुनावी साल में अभी तो और दिखेगी नेताओं की तीखी बयान बाजी