कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने पायलट और दिव्या मदेरणा पर लगाए गंभीर आरोप, पाली से पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने ABP न्यूज़ से बात करते हुए दिया बड़ा बयान, हालही में ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर मंगलवार को हुआ था हमला, मदेरणा पर हुए हमले की सचिन पायलट ने की थी निंदा, अब इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्रीराम जाखड़ ने अपने बयान में कहा- उन्होंने ट्वीट किया मुझे नहीं लगा बुरा, क्योंकि सचिन पायलट तो मेरे हैं धुर विरोधी, क्योंकि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का माना जाता हूं करीबी, जब पाली में चुनाव थे मैंने जिलाध्यक्ष बनाने के लिए दिया था नाम, पर सचिन पायलट ने जानबूझकर किसी अन्य को बनाया जिलाध्यक्ष और हम हार गए 6 की 6 सीटे, सचिन पायलट ने कांग्रेस को पहुंचाया है बहुत नुकसान और लगातार पहुंचा रहे हैं नुकसान, इसी तरह से दिव्या मदेरणा भी पहुंचा रही है कांग्रेस को नुकसान