रायबरेली में दलित की लिंचिंग पर बवाल: राहुल-खरगे ने संयुक्त बयान किया जारी, देखें पत्र

rahul gandhi, mallikarjun kharge big statement
rahul gandhi, mallikarjun kharge big statement

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान, रायबरेली में दलित युवक की मॉब लींचिंग की घटना पर राहुल गांधी ने पत्र किया जारी, इस मामले को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संयुक्त बयान जारी करके घटना की निंदा की, इसके साथ ही सभी को एकजुट होने और अन्याय को खत्म करने की अपील की गई, राहुल गांधी ने कहा- रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ़ एक इंसान की नहीं – इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है, आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और ग़रीब – हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज़ कमजोर है, जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है, और जिसकी ज़िंदगी सस्ती समझी जाती है, देश में नफ़रत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है – जहाँ संविधान की जगह बुलडोज़र ने ले ली है, और इंसाफ़ की जगह डर ने, मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूँ – उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा, भारत का भविष्य समानता और मानवता पर टिका है और यह देश चलेगा संविधान से, भीड़ की सनक से नहीं

g2obgkwxqaebvtl
g2obgkwxqaebvtl
Google search engine