‘RSS-BJP को संविधान नहीं, मनुस्मृति…’ -राहुल गांधी का दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर पलटवार

rahul gandhi big statement
rahul gandhi big statement

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बड़ा RSS -BJP पर बड़ा हमला, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा था कि 1976 में 42वें संविधान संशोधन के ज़रिए प्रस्तावना में “समाजवादी” और “धर्मनिरपेक्ष” शब्द शामिल किए गए थे, अब चर्चा इस पर जरूर होनी चाहिए कि इन दोनों शब्दों को रहना चाहिए या नहीं, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा- जिन लोगों ने आपातकाल थोपा था, वे आज संविधान की प्रतियाँ लेकर घूम रहे हैं उन्होंने आज तक देश से क्षमा नहीं मांगी है, वही अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने RSS -BJP पर साधा जोरदार निशाना, राहुल ने कहा- RSS का नक़ाब फिर से उतर गया, संविधान इन्हें चुभता है क्योंकि वो समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है, RSS-BJP को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए। ये बहुजनों और ग़रीबों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें दोबारा ग़ुलाम बनाना चाहते हैं, संविधान जैसा ताक़तवर हथियार उनसे छीनना इनका असली एजेंडा है, RSS ये सपना देखना बंद करे – हम उन्हें कभी सफल नहीं होने देंगे। हर देशभक्त भारतीय आख़िरी दम तक संविधान की रक्षा करेगा

Google search engine