राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा व कांग्रेस विधायक रफीक खान के बीच बढ़ता जा रहा आरोप प्रत्यारोप का दौर, गत बुधवार हैरिटेज नगर निगम की साधारण सभा में बीजेपी व कांग्रेस विधायक के बीच हुआ विवाद नहीं ले रहा है थमने का नाम, बीते दिन गुरुवार को भी दोनों विधायकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर रहा जारी, कांग्रेेस विधायक रफीक खान ने गोपाल शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा- राष्ट्रगान का करता हूं पूरा सम्मान, जनता से जुड़े विषयों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा लगा रही है आरोप, वहीं बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने गत देर शाम प्रेसवार्ता कर रफीक खान पर जयपुर में दंगे भड़काने की कोशिश करने के लगाए आरोप, गोपाल शर्मा ने रफीक खान पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए कहा- रफीक ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ कभी नहीं उठाई आवाज, जयपुर को न मिनी पाकिस्तान बनने दिया जाएगा और न ही किसी को बनने देंगे जिन्ना, लोकसभा चुनाव में शहर में होता है दंगा तो रफीक खान होंगे उसके जिम्मेदार, विधायक गोपाल शर्मा ने रफीक खान पर ड्रग्स, शराब कारोबार व अतिक्रमण को संरक्षण देने के भी लगाए आरोप, वहीं रफीक खान ने कहा- जनता से जुड़े विषयों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी विधायक ने राष्ट्रगान के अपमान को लेकर लगाए हैं झूठे आरोप, भाजपा पार्षदों ने मचाया हल्ला, जिससे हर तरफ हो गया अफरा-तफरी का माहौल, राष्ट्रगान चलाने से पहले हाउस को सावधान किया जाना होता है जरूरी, लेकिन ऐसा नहीं किया, राष्ट्रगान का मैं करता हूं पूरा सम्मान, रिकॉर्डिंग निकलवाकर देखी जानी चाहिए, लगभग 82 पार्षदों ने एजेंडेे के खिलाफ किए थे हस्ताक्षर, वह कागज विधायक गोपाल शर्मा ने मेयर, सीओ को सौंपने की बजाय रख लिया अपनी जेब में, यह है लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हनन