amit shah
amit shah

भाजपा के चाणक्य गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर के परकोटे में शुरू हुआ रोड शो, जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में अमित शाह कर रहे रोड शो, अमित शाह के रोड शो से जयपुर के परकोटे की किशनपोल, यहां से जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेगा, इस रोड शो की दूरी होगी करीब 2.4 किलोमीटर, इससे पहले इसी रूट पर विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं रोड शो, हवामहल और आदर्शनगर विधानसभा सीट पर पड़ेगा सीधा असर, इन तीन सीटों में से दो सीटों किशनपोल और आदर्शनगर से हैं कांग्रेस विधायक, वहीं हवामहल सीट है भाजपा के पास,

Leave a Reply