RLP की सत्ता संकल्प यात्रा आज से, सालासर में बेनीवाल जनसभा को करेंगे संबोधित

rlp
rlp

चुनाव से पहले राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा आज से होगी शुरू, सालासर बालाजी की पूजा अर्चना करने के बाद शुरू होगी यात्रा, आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में आज चुरू जिले के सालासर धाम से इस यात्रा का किया जाएगा आगाज, वही आज दोपहर सालासर में पूजा अर्चना के बाद हनुमान बेनीवाल करेंगे जन सभा को संबोधित, उसके बाद यात्रा लोढ़सर होते हुए जाएगी सुजानगढ़ तक, इस बारे में बताते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ यात्रा की शुरुआत की जा रही है, सदस्यता अभियान में जिस तरह लोगों ने उत्साह के साथ कार्य किया उससे ज्यादा उत्सुकता लोगों में सत्ता संकल्प यात्रा को लेकर है, इस यात्रा की ज़िम्मेदारी आरएलपी से भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल तथा मेड़ता विधायक इंदिरा देवी संभाल रहे है, इस यात्रा में प्रदेश भर से आयेंगे पार्टी कार्यकर्ता

Google search engine