सीकर हत्याकांड में दिवंगत हुए नागौर जिले के दोतीणा निवासी स्व.ताराचंद कड़वासरा के परिवार के प्रति आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की संवेदनशीलता, सांसद बेनीवाल ने की मृतक ताराचंद की पुत्री कोमिता कड़वासरा को उसकी शिक्षा हेतु अपनी पार्टी की तरफ से 5 लाख रूपये देने की घोषणा, यही नहीं सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा- ‘सीकर हत्याकांड के बाद हुए आंदोलन के दौरान राजस्थान सरकार में बैठे एक दर्जन से अधिक मंत्री जो आते हैं किसान वर्ग से, और कांग्रेस तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जो खुद भी आते हैं शेखावाटी से, उसके बावजूद उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद करना तो दूर धरना स्थल पर आकर पीड़ितों को संबल देना भी नही समझा मुनासिब, यह दुर्भाग्यपूर्ण है की सीकर हत्याकांड में दिवंगत हुए ताराचंद जजाट की हत्या के बाद उनकी बिलखती बेटी की जो मार्मिक तस्वीर सामने आई, उसके बाद भी किसानों के नाम पर सत्ता में स्थान प्राप्त करने वाले नेताओं का नहीं पसीजा दिल,’ भाजपा व कांग्रेस दोनों पर आरोप लगाते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा- राहुल गांधी की खातिरदारी में किसान की बेटी की पीड़ा को भूल गई प्रदेश की पूरी सरकार, वहीं जमीन पर जनता के हक के लिए संघर्ष करने में आक्रोश दिखाने के स्थान पर औपचारिक आक्रोश यात्रा में व्यस्त हो गई भाजपा