आरएलपी लोकतंत्र के मूल्यों का करती है सम्मान, हम हिंसा के पक्ष में नही- ट्रेक्टर मार्च में बोले सांसद बेनीवाल

शाहजहाँपुर बॉर्डर से दिल्ली की तरफ हुई ट्रेक्टर परेड में आरएलपी पार्टी ने भी लिया भाग, बेनीवाल ने 70 किलोमीटर स्वयं चलाया ट्रेक्टर, लोकसभा के बजट सत्र में पुरजोर तरीके से उठाएंगे राजस्थान की मांगों के साथ देश के किसानों व जवानों के मुद्दों को

Img 20210127 Wa0262
Img 20210127 Wa0262

Politalks.News/Rajasthan. 26 दिसम्बर से शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समर्थन में पड़ाव डालकर बैठी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को हुई किसान ट्रेक्टर परेड में भाग लिया. आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में हुई ट्रेक्टर परेड में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सैंकड़ों किसान भी मौजूद रहे. इस दौरान स्वयं हनुमान बेनीवाल 70 किलोमीटर से अधिक ट्रेक्टर चलाकर दिल्ली बोर्डर तक गए.

आपको बता दें, इस तरह आंदोलन में स्वयं ट्रेक्टर चलाकर बॉर्डर तक जाने वाले हनुमान बेनीवाल देश के एक मात्र सांसद रहे.ट्रेक्टर मार्च के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करते हुए अहिंसात्मक आंदोलन के पक्ष में है. ऐसे में जिस किसी भी असामाजिक तत्वों ने कोई गलत कार्य किया है ऐसे लोग किसान आंदोलन के पक्षधर नही हो सकते. सांसद बेनीवाल ने कहा कि 2 माह से अधिक समय से शांतिपूर्वक आन्दोलन चल रहा है, ऐसे में कई ऐसी ताकतें हैं जो आन्दोलन की आड़ में निजी स्वार्थ साधने का प्रत्यन कर रही है, जिस पर सेंट्रल इंटेलिजेंस को कार्यवाही करनी चाहिए. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने कहा कि तिरंगे का सम्मान और किसानों का सम्मान हमारी हमेशा से प्राथमिकता रही है.

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता के बोल- हम दो हमारे पांच का लें संकल्प, एक बच्चे को सिखाएं लोहा खरीदना और चलाना

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा हम शुरू से किसानों के साथ खड़े हैं और आगे भी आरएलपी हमेशा किसानों के हक के लिए लड़ती रहेगी. बेनीवाल ने कहा कि अब केंद्र को इन तीनों बिलों को वापस ले लेना चाहिए. बेनीवाल ने कहा कि सरकार एमएसपी पर गारंटी को लेकर कानून बनाने, स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करने सहित अन्य मांगो पर तत्काल अपनी सहमति देनी चाहिए.

आपको बता दें, शाहजहांपुर बॉर्डर से दिल्ली बॉर्डर तक हुए आरएलपी के ट्रेक्टर मार्च के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, खिंवसर विधायक नारायण बेनीवाल सहित पार्टी के सभी मोर्चो के अध्यक्ष, पदाधिकारी व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ सैंकड़ों किसान मौजूद रहे. पार्टी सूत्रों के अनुसार सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में हुए इस ट्रेक्टर मार्च में आरएलपी के बैनर तले लगभग 1 हजार ट्रेक्टर व हजारों अन्य वाहन थे.

सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को भी शाहजहाँपुर बॉर्डर के पड़ाव स्थल पर मौजूद रहे जहां बेनीवाल ने आन्दोलन को लेकर समर्थकों व किसानों के साथ आंदोलन की आगामी रूपरेखा को लेकर चर्चा की. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले लोकसभा के बजट सत्र में राजस्थान की मांगों के साथ देश के किसानों व जवानों के मुद्दों को उठाया जाएगा.

Leave a Reply