आरएलपी के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, बेनीवाल ने कहा- व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है RLP

सहाड़ा, सुजानगढ़ व राजसमन्द से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, सुजानगढ़ में सीताराम नायक की जनसभा में बीजेपी कांग्रेस पर जमकर बरसे हनुमान बेनीवाल, दोनों पार्टियों को नकारते हुए आरएलपी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की

आरएलपी के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
आरएलपी के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Politalks.News/Rajasthan/RLP. प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के साथ साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया. इसी कड़ी में सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी सीताराम नायक ने भी आज अपना नामांकन भरा. इस मौके पर आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सुजानगढ़ प्रत्याशी नायक के समर्थन में आयोजित नामांकन सभा में भाग लिया. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी गांव, गरीब तथा किसान व वंचितों तथा पिछड़ों की लड़ाई को मजबूती से लड़ रही है और साथ ही आम मुद्दों व सार्वजनिक समस्याओं के निस्तारण को लेकर उनकी पार्टी लगातार प्रयासरत है.

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा की पार्टी के पर्यवेक्षकों तथा स्थानीय लोगों ने सर्वसम्मति से सीताराम नायक को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है ऐसे में बेनीवाल ने जनता से बोतल के चिन्ह पर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों की मनमर्जी को रोककर गांव व गरीब की पार्टी को मजबूती देने की आवश्यकता है, इसलिए आगामी मतदान दिवस के दिन जनता को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पक्ष में सभी को मतदान करना है.

यह भी पढ़ें: सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के सियासी दंगल में बागियों ने छीना दोनों पार्टियों का चैन, BJP ज्यादा बैचेन

अपने सम्बोधन में नागौर सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस व भाजपा दोनों पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि वसुंधरा- गहलोत आपस में मिले हुए हैं और दोनों पांच -पांच साल के अंतराल से सत्ता को बांट कर राजस्थान का बंटाधार करने में लगे हुए हैं. इसलिए जनता को इस बात को समझते हुए दोनों पार्टियों को नकारने की आवश्यकता है. आरएलपी के उम्मीदवार सीताराम नायक की नामांकन सभा में मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी अपने संबोधन में बोतल के चिन्ह के ऊपर मतदान करने की अपील की.

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला व डॉक्टर विवेक माचरा, पार्टी के प्रदेश मंत्री अनिल बारूपाल व विजयपाल बेनीवाल सीकर के जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल, बीकानेर के जिला अध्यक्ष दानाराम घिंटाला तथा चूरू के जिला अध्यक्ष मदन ढाका व पार्टी महिला मोर्चा की पदधिकारी विद्या सहित कई लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: विश्नोई जाति को OBC में शामिल करने के लिए CM गहलोत ने भेजी केंद्र को चिठ्ठी, 30 सीटों पर है प्रभाव

यहां भी भरे नामांकन – आपको बता दें, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सहाड़ा से उम्मीदवार बद्रीलाल जाट ने भी आज अपना नामांकन भरा, इस अवसर पर खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल सहाड़ा में बद्रीलाल जाट के साथ मौजूद रहे. वहीं राजसमंद से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से प्रहलाद खटाना ने अपना नामांकन भरा इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग राजसमंद में खटाना के साथ मौजूद रहे.

Leave a Reply