beniwal on dudi
beniwal on dudi

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राजस्थान एग्रो इंडस्टरीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की हालत गंभीर, रामेश्वर डूडी से मिलने पहुंच रहे राजनीतिक दिग्गज, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे एसएमएस अस्पताल, रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य की ली जानकारी, रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों से ली जानकारी, रामेश्वर डूडी के पुत्र अजय डूडी से भी पूछी कुशलक्षेम, इस दौरान अस्पताल में मौजूद गहलोत सरकार में मंत्री बीडी कल्ला से भी सांसद बेनीवाल ने डूडी के स्वास्थ्य को लेकर की चर्चा, दरअसल बीते दिन रामेश्वर डूडी को हुआ था ब्रेन हेमरेज, इसके बाद एसएमएस अस्पताल में हुआ था डूडी का ऑपरेशन, डॉक्टर्स ने ब्लड के प्लाट को निकाला था ऑपरेशन कर बाहर, इसके बाद से ही डूडी की हालत बताई जा रही है गंभीर, कहा यह भी जा रहा है कि डूडी को आज रात किया जा सकता है गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट

Leave a Reply