राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने की अपील, बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रदेशवासियों के लिए की अपील, एक्स पर पोस्ट कर कहा- प्रदेश में जारी है भीषण गर्मी का दौर, अघौषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग तथा कम वोल्टेज से नागौर सहित पूरे प्रदेश की जनता है परेशान, राज्य सरकार का कुप्रबंधन चरमराई विद्युत व्यवस्था के लिए है जिम्मेदार, विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों की मोनोपॉली के कारण राज्य का पूरा विद्युत तंत्र होता नजर आ रहा है फेल, मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से है अपील, आप अपने दायित्व और जिम्मेदारी को समझे तथा अविलंब विद्युत से जुड़ी समस्या का निकाले हल, ताकि प्रदेश की जनता को इस भीषण गर्मी में मिल सके कुछ राहत