RLD नेता जोगिंदर सिंह अवाना को राजस्थान में मिली ये बड़ी ज़िम्मेदारी, देखें पूरी खबर

breaking news
breaking news

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, RLD नेता जोगिंदर सिंह अवाना को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, जोगिंदर सिंह अवाना को बनाया गया RLD प्रदेशाध्यक्ष, अवाना को राजस्थान में पार्टी को बढ़ाने की दी बड़ी जिम्मेदारी, नदबई विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर अवाना जीत चुके चुनाव, जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे अवाना, वही 12 अप्रैल 2025 को अवाना कांग्रेस छोड़कर RLD में हुए थे शामिल, RLD राजस्थान के सोशल मीडिया पेज पर जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोकदल ‘राजस्थान’ प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त श्री जोगेन्द्र सिंह अवाना जी को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं! निश्चित ही आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान में जनता के हितों को बुलंद करते हुए संगठन और भी अधिक मजबूत होगा

Google search engine