नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद आरजेडी ने किया विवादित ट्वीट, इसमें नई संसद की तुलना ताबूत से की गई, नए संसद भवन का आज हो गया है उद्घाटन, इसका उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराए जाने की मांग को लेकर देश की 21 विपक्षी पार्टियों ने इस उद्धाटन समारोह के बहिष्कार का किया है फैसला, इसमें बिहार की सत्ता पर काबिज आरजेडी और जेडीयू भी है शामिल, वही आरजेडी ने विवादित ट्वीट कर संसद भवन पर कसा तंज, आरजेडी ने ट्वीट कर नए संसद भवन की तुलना कर दी ताबूत से, आरजेडी ने ताबूत के साथ नए संसद भवन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘ये क्या है?’, वहीं जेडीयू ने कहा- कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है, तो वही अब इस पर बीजेपी ने किया है पलटवार, बीजेपी ने कहा कि यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है