राजद ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, नीतीश की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है बाहर

Lalu Vs Nitish Bihar
Lalu Vs Nitish Bihar

PoliTalks.news/Bihar. बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. साथ ही उठा पटक का खेल शुरु हो चुका है. इसी कडी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अब ये विधायक राजद के टिकट पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तीन विधायकों को 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया है. इन विधायकों में प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक ये तीनों विधायक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में जाने की तैयारी में थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान और पप्पू यादव के बीच गुप्त मंत्रणा, वहीं चिराग ने ललन सिंह को दिया करारा जवाब

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सियासी गलियारों से खबर आ रही है कि बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि वो जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply