रिवाबा जडेजा की जीवनी | Rivaba Jadeja Biography in Hindi

rivaba jadeja biography in hindi
rivaba jadeja biography in hindi

Rivaba Jadeja Latest News – गुजरात की जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर पहली बार जीतकर विधायक बनी 34 वर्षीय रिवाबा जडेजा को गुजरात सरकार में मंत्री बनाया गया है. रीवा सिंह सोलंकी उर्फ़ रिवाबा जडेजा और कोई नहीं देश के जाने माने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की धर्मपत्नी है. लोग उन्हे संस्कारी बहु के तौर भी जानते है. क्योकि उनके रहन सहन में भारतीय हिन्दू नारी की छवि दिखती है अब यही कारण रहा कि लोग उनके संस्कार से प्रभावित रहे है. अब वही संस्कारी बहु गुजरात सरकार के कैबिनेट का हिस्सा है. इस लेख में हम आपको गुजरात सरकार में राज्य मंत्री रिवाबा जडेजा की जीवनी (Rivaba Jadeja Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

रिवाबा जडेजा की जीवनी (Rivaba Jadeja Biography in Hindi)

पूरा नाम रिवाबा जडेजा
उम्र 34 साल
जन्म तारीख 2 नवंबर 1990
जन्म स्थान राजकोट, गुजरात
शिक्षा बीई मैकेनिकल
कॉलेज गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
वर्तमान पद गुजरात सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ‘प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम हरदेवसिंह सोलंकी
माता का नाम प्रफुल्लबा सोलंकी
पति का नाम रवींद्र जडेजा
बेटें का नाम
बेटी का नाम एक बेटी
स्थाई पता
वर्तमान पता
फोन नंबर
ईमेल

रिवाबा जडेजा का जन्म और परिवार (Rivaba Jadeja Birth & Family)

रीवा सिंह सोलंकी उर्फ़ रिवाबा जडेजा का जन्म  2 नवंबर 1990 को गुजरात के राजकोट जिले में हुआ था. रीवा सिंह के पिता का नाम हरदेवसिंह सोलंकी और माता का नाम प्रफुल्लबा सोलंकी है. रीवा सिंह ने वर्ष 2016 में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से शादी की. शादी के बाद रीवा सिंह, रिवाबा जडेजा के नाम से जानी जाती है.

रिवाबा जडेजा की एक बेटी है, जिसका नाम निध्याना जडेजा है. रिवाबा जडेजा की एक ननद है, जिनका नाम नैना जडेजा है और वह भी गुजरात में कांग्रेस की नेत्री है. रिवाबा जडेजा हिन्दू है और वह जाति से राजपूत है.

रिवाबा जडेजा की शिक्षा (Rivaba Jadeja Education)

रिवाबा जडेजा ने वर्ष 2006 में स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर, राजकोट से 10वीं पास की थी. बाद में, उन्होंने वर्ष 2011 में आतमीय महाविद्यालय, राजकोट से मैकेनिकल में डिप्लोमा किया. फिर इसके बाद उन्होंने वर्ष 2015 में अहमदाबाद, गुजरात के ‘गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय’ से ‘बीई मैकेनिकल’ किया.

रिवाबा जडेजा का शुरूआती जीवन (Rivaba Jadeja early life)

पार्टी पोलटिक्स में आने से पहले रिवाबा जडेजा व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता हुआ करती थी. विधायक बनने से पहले वह ट्रस्ट चलाया करती थी. उन्होंने स्त्रियों के सशक्तिकरण के लिए कई काम किये. रीवाबा जिस ट्रस्ट को चलाती है, वह कमजोर महिलाओ की मदद के लिए है. उनके ट्रस्ट का नाम श्री मातृशक्ति है. रीवाबा भाजपा ज्यॉइन करने से पहले करणी सेना में भी रही थी और उन्हें वर्ष 2018 में करणी सेना की महिला विंग का अध्यक्ष बनाया गया था.

रिवाबा जडेजा का राजनीतिक करियर (Rivaba Jadeja Political Career)

रिवाबा जडेजा जाने-माने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी है. रीवाबा की राजनीतिक यात्रा छह वर्ष पहले आरम्भ हुई थी. वे वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई थी. 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें ‘जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र’ से टिकट दिया और यही से उनकी सक्रिय राजनीति की यात्रा का आरम्भ माना जाता है.

गुजरात विधानसभा में इस सीट पर हुए यह चुनाव उन दिनों चर्चा का बिषय बना था. चर्चा इसलिए नहीं था कि रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही थी, चर्चा इस बात की थी कि उनकी सगी ननद नैना जडेजा इसी सीट से कांग्रेस से टिकट की मांग कर रही थी पर जब टिकट नहीं मिला तो वह कांग्रेस के उम्मीदवार बिपेंद्रसिंह के लिए प्रचार करने लगी. रिवाबा जडेजा का विरोध केवल ननद ही नहीं कर रही थी बल्कि उन्हें अपने ससुर यानि रवींद्र जडेजा के पिता का भी विरोध का सामना करना पड़ा. हाँ रिवाबा को को पति रविंद्र जडेजा का साथ जरूर मिल रहा था पर पति की बहन नैना जडेजा और ससुर दोनों रीवाबा के विरुद्ध प्रचार कर रहे थे.

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में रिवाबा जडेजा ने भाजपा के टिकट पर जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आप के उम्मीदवार करशनभाई करमूर को भारी बहुमत से हराया. उस चुनाव में रिवाबा को 84,336 मत पड़े जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करशनभाई को 33,880 मत मिले.

गुजरात का यह विधानसभा सीट राज्य के जामनगर जिले में पड़ता है. राज्य की यह विधानसभा सीट 2008 से पहले नहीं थी. संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश 2008 के पारित होने के बाद यह सीट राज्य में विधानसभा सीट के रूप में अस्तित्व में आयी. परिसीमन के बाद बनी राज्य की इस विधानसभा सीट पर हुए तीन बार के विधानसभा चुनावों में केवल एक बार कांग्रेस की जीत हुई थी जबकि बाद के हुए दो चुनावों 2017 और 2022 में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है.

अपने पहले ही चुनाव में इतनी शानदार जीत हासिल करके 34 वर्षीय रीवाबा जडेजा गुजरात विधानसभा का हिस्सा बनी. लगभग तीन वर्षो तक विधायक के पद पर रहने वाली रिवाबा जडेजा अचानक से 17 अक्टूबर 2025 को राज्य में मंत्री पद प्रदान किया गया. गुजरात की भाजपा की भूपेंद्रभाई पटेल सरकार में रिवाबा को राज्य मंत्री बनाया गया है. उन्हें ‘प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग’ सौंपे गए.

कार्यभार संभालने पर, रीवाबा ने शिक्षा के क्षेत्र बेहतर कार्य करने का वादा किया है. उनके पति और देश के जाने माने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा भी इस अवसर पर अपनी 8 वर्षीय बेटी निध्याना के साथ उपस्थित थे. उन्होंने भी निकट भविष्य में अपनी पत्नी की तरह राजनीति में इंट्री करने की बात कही है.

वर्तमान में, रिवाबा जडेजा गुजरात सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ‘प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री’ है.

रिवाबा जडेजा की संपत्ति (Rivaba Jadeja Property)

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार रिवाबा जडेजा की कुल संपत्ति 97.35 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको गुजरात सरकार में राज्य मंत्री रिवाबा जडेजा की जीवनी (Rivaba Jadeja Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine