मंडावा से रीटा चौधरी ने भारी मतों से जीत की दर्ज तो वहीं खींवसर में बेनीवाल ने रखी गठबंधन की लाज

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2019: पॉलिटॉक्स की खबर पर एक बार फिर लगी मुहर, पॉलिटॉक्स ने सबसे पहले स्पष्ट खबर चलाई थी कि मंडावा में रीटा चौधरी की जीत तय है तो वहीं खींवसर मेें सांसद हनुमान बेनिवाल के भाई नारायण बेनीवाल युवा मतदाताओं के दम पर जीत दर्ज करेंगे….

Google search engine