cp joshi
cp joshi

Rajasthan Bjp: राजस्थान में लाल डायरी को लेकर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है. राजस्थान की गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आज लाल डायरी के तीन पन्ने खोलकर विपक्ष के नेताओं को फिर से सरकार को घेरने का मुद्दा दे दिया है. गुढ़ा के लाल डायरी को लेकर किये गए खुलासे के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि क्या कारण है मंत्री को पहले सरकार विरोधी बाते कहने पर नहीं हटाया, लाल डायरी का जिक्र आते ही पद से हटा दिया.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश कार्यालय में लाल डायरी पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जिस लाल डायरी को कपोल कल्पित बता रहे थे, उनके पूर्व मंत्री ने उस डायरी के पन्ने सार्वजनिक करके डायरी की वास्तविकता को आज बता दिया है. अब मुख्यमंत्री गहलोत मौन क्यों है.

यह भी पढ़ें: गुढ़ा की सीएम गहलोत को चुनौती- मुझे जेल में डाला तो सरकार के समाचार हो जाएंगे समाप्त

सीपी जोशी ने कहा कि सरकार के पूर्व मंत्री ने अभी तो लाल डायरी के तीन पन्ने ही खोले है. इसमें सरकार के बहुत सारे राज छिपे हुए है. कांग्रेस का ब्लड प्रेशर हाई होना स्वाभाविक है. प्रदेश की जनता लाल डायरी का काला सच जानना चाहती है.

सीपी जोशी ने कहा की लाल डायरी में ऐसा क्या है जिससे मुख्यमंत्री गहलोत और पूरी सरकार डरी हुई है. आखिर क्यों पार्टी के नेता चिंतित है. धर्मेंद्र राठौड़ ने खुद ने कहा है, मेरे यहां से लाल डायरी गई है. किस बात का इन लोगों को डर सता रहा है. मुख्यमंत्री को गुढ़ा ने पहले आईना दिखा दिया, उस डायरी में मुख्यमंत्री के पुत्र सहित और लोगों के नाम है. प्रदेश की जनता जानना चाहती है, आखिर डायरी के अंदर क्या है. सरकार के साढ़े चार साल का काला सच इसमें छुपा हुआ है.

सीपी जोशी ने कहा कि जब किसी मंत्री ने आपकी सरकार पर 50 प्रतिशत कमिशनखोरी का आरोप लगाया, चुनाव में हार और फोरच्यूनर जैसी गाडी में सारे जीते विधायक आ जाएंगे, यह बोला तब पूर्व मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन जैसे ही लाल डायरी का जिक्र किया तो उन्हें मंत्री पद से क्यों हटाया. अब उसे सलाखों के पीछे भेजने की बात की जा रही है. लाल डायरी में कहीं ना कहीं आपकी सरकार ने साढे चार सालों में जो भ्रष्टाचार किया है, जनता को लूटा है उसका लेखा-जोखा है, जनता लाल डायरी का काला सच जानना चाहती है.

Leave a Reply