CM भजनलाल से मुलाकात के बाद बदले रेवंतराम डांगा के सुर! बैठक के बाद दिया ये बड़ा बयान

Rewant Ram Danga big statement
Rewant Ram Danga big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात, बैठक के बाद बदले रेवंतराम डांगा के बोल, अपने पत्र और सीएम भजनलाल से मुलाकात के बाद विधायक रेवंतराम डांगा ने दिया बयान, कहा- पिछले कुछ समय से खींवसर में ऐसे कुछ लोग थे, जो काम नहीं कर रहे थे और जनता की अनदेखी कर रहे थे, मैंने इस मामले पर सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा, खींवसर में उपचुनाव होने के कारण तबादले नहीं हो सके थे, विधायक बनने के बाद मैंने जनवरी में पत्र लिखा था, उसके बाद तबादले भी हुए और खाली पद भी भरे गए, सरकार ने खींवसर को बजट में भी सौगातें दी हैं, 15 साल से खींवसर का विकास अटका पड़ा था, लेकिन भजनलाल सरकार ने इसको रफ्तार दी है, विधायक रेवंतराम डांगा ने आगे कह- खींवसर की आम जनता को सरकार पर भरोसा है, इसीलिए वहां की जनता ने बीजेपी को जिताया, इस बार भी बजट में खींवसर को सौगातें मिली है, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने खींवसर का पूरा ध्यान रखा, सड़क, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा से जुड़ी घोषणाएं खींवसर के लिए की, ढाणियों के रूप में छितराई हुई आबादी है, लेकिन सरकार ने खींवसर के विकास को गति दी है, सरकार रख रही खींवसर का पूरा ध्यान

Google search engine